- भामटीपूरा परिसर में सेंधमारी
- पुराने घर से पीतल, तांबे के बर्तन चोरी
- 86 हजार का माल चोरी
Wardha वर्धा, 25 नवम्बर
वर्धा में बंद घर से 86 हजार के तांबे-पीतल के बर्तन चोरीवर्धा शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित भामटीपुरा इलाके में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग 86 हजार रुपये के तांबे-पीतल के बर्तन चोरी कर लिए।
यह घटना 23 नवम्बर की रात में घटित हुई। शिकायतकर्ता अंशुनकुमार नारनोली ने बताया कि उनके पिता के नाम पर स्थित यह पुश्तैनी घर लंबे समय से बंद था। परिवार एक साल पहले हिमालय विश्व में नए घर में शिफ्ट हुआ था, जबकि पुराने घर में कुछ पुराने बर्तन रखे थे।
24 नवम्बर की सुबह जब उनके पिता घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और पीछे का लोहे का दरवाजा टूटा हुआ है। जांच करने पर बड़ी पीतल की टंकी, हांडे, गंज, थालियां, कटोरियां, लोटे, केतली और अन्य बर्तन गायब पाए गए।
इन सभी की अनुमानित कीमत 86,400 रुपये बताई गई है।बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात रात 8:30 बजे से सुबह के बीच हुई। स्थानीय नागरिकों में घटना को लेकर आक्रोश है। वे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी गई है।
