गांव में घुसकर तीन पर भालू का हमला

Wardha वर्धा, 21 नवम्बर
जिले के कारंजा तहसील के हेटीकुंडी गांव में रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक एक भालू के गांव में घुस आने से हड़कंप मच गया। गांव वालों ने जैसे ही भालू को देखा, तुरंत भीड़ इकट्ठा हो गई। उसी दौरान डर और भगदड़ में भालू ने लोगों पर हमला कर दिया। Bear attacked people.

इस हमले में गांव के ओमशक्ति साठे के यहां रहने वाले चरवाहे, ज्ञानेश्वर हिंगवे और सौ. चंद्रकला वाघमारे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग के क्षेत्र अधिकारी को दी गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल, कारंजा में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया। Bear attacked people.

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि घायलों के उपचार का पूरा खर्च वन विभाग उठाए।घटना की सूचना हेतीकुंडी गांव की पुलिस पाटिल सौ. दीपाली सोमकुवर ने फोन के माध्यम से वन विभाग और पुलिस स्टेशन को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और भालू की तलाश शुरू की।Bear attacked people.

उन्हें भालू के पैरों के निशान मिले, लेकिन भालू दिखाई नहीं दिया। करीब दो घंटे तक सर्च अभियान जारी रहा।Bear attacked people.इस दौरान पटाखे फोड़कर भालू को गांव से भगाने का प्रयास किया गया।इस घटना के बाद पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें ऐसे जंगली और हिंसक जानवरों से सुरक्षा प्रदान की जाए। क्षेत्र में अक्सर भालू और बाघ के दिखाई देने की घटनाएं बढ़ने से ग्रामीण दहशत में हैं और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई है। Bear attacked people.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!