- वर्धा जिले में चुनावी माहौल गर्म हुआ
Wardha वर्धा 15 नवम्बर
जिले की छह नगर परिषदों के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए आगामी 2 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। आज नामांकन दाखिल करने के छठे दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 4 और सदस्य पद के लिए 61 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
जिले की वर्धा, हिंगणघाट, आर्वी, पुलगांव, देवळी और सिंदी रेलवे इन छह नगर परिषदों में अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। आज शनिवार, 15 नवंबर को वर्धा नगर परिषद के सदस्य पद के लिए 20 नामांकन पत्र, हिंगणघाट नगर परिषद के लिए 18, आर्वी नगर परिषद के लिए 8, देवळी नगर परिषद के लिए 2 और पुलगांव नगर परिषद के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
इसके अतिरिक्त, हिंगणघाट नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 1 नामांकन पत्र, आर्वी नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 1, पुलगांव नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 1 और वर्धा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 1 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। कुल मिलाकर अध्यक्ष पद के चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, ऐसी जानकारी नगरपालिका प्रशासन ने दी है।
