- वर्धा जिले में चुनावी बुखार चढ़ गया
- अलग अलग हुए गठजोड़
wardha वर्धा,17 नवंबर
जिले की छह नगर परिषदों के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए मतदान 2 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी. आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु 52 और सदस्य पद हेतु 689 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। वहीं जिले में आखिरी दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 72 और नगर सेवक पद के लिए 1 हजार 2 नामांकन दाखिल किए गए हैं.
आज, नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन (17 नवंबर), वर्धा नगर परिषद के सदस्य पद के लिए 152, हिंगणघाट के लिए 142, आर्वी के लिए 86, देवली के लिए 52, पुलगांव के लिए 160 और सिंदी रेल्वे नगर परिषद के सदस्य पद के लिए 97 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
अध्यक्ष पद के लिए, हिंगणघाट से 9, पुलगांव से 12, वर्धा से 10, आर्वी से 8, देवली से 6 और सिंदी रेल्वे नगर परिषद से 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार कुल 52 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त हुए हैं।
अब तक प्राप्त कुल नामांकनों के अनुसार – वर्धा नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 15 और सदस्य पद के लिए 235, हिंगणघाट नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 13 और सदस्य पद के लिए 248, आर्वी नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य पद के लिए 118, देवली नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 8 और सदस्य पद के लिए 78, पुलगांव नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 17 और सदस्य पद के लिए 218 तथा सिंदी रेल्वे नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 10 और सदस्य पद के लिए 105 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नगर पालिका प्रशासन के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 18 नवंबर को की जाएगी।
