- सेलू तहसील में 4 पर केस दर्ज
- दैवीय प्रकोप के नाम पर डराया
Wardha वर्धा 15 नवंबर
अंधविश्वास और लालच का शिकार बने एक मेहनतकश किसान को गुप्त धन निकालने के झांसे में 19 लाख रुपये गंवाने पड़े। यह चौंकाने वाला मामला अब सेलू पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Black magic gold wardha
फिर्यादी अमृतराव नाइक (30) ने बताया कि लालचंद चव्हाण, उसका भाई और उनके दो साथियों ने उनके घर आकर ‘औषध’ देने और पूजा-पाठ के नाम पर विश्वास में लिया।
आरोपियों ने परिवार को डराते हुए कहा कि घर में देवी का प्रकोप है और उस प्रकोप को शांत करने तथा गुप्त धन निकालने के लिए विशेष पूजा करनी जरूरी है।इसके बाद उन्होंने घर में खुदाई कर एक मटका निकालने का नाटक किया और उसे लाल कपड़े में बांधकर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। बाद में वे बोले कि “अभी तीन और मटके जमीन में दबे हैं, उन्हें निकालना है” और बार-बार रुपये की मांग करने लगे।
डर और अंधविश्वास में फंसे किसान परिवार ने उनकी बातों पर भरोसा कर रकम देते रहे। स्थिति ऐसी बनी कि फिर्यादी के पिता को खेत गिरवी रखकर 10 लाख रुपये उधार लेने पड़े।
इस तरह कुल 19 लाख रुपये की ठगी की गई।बाद में जब संदेह गहराया, तो अमृतराव नाइक ने यह पूरा मामला सेलू पुलिस थाने में रिपोर्ट किया। पुलिस ने भारतीय नरबली, अमानुष प्रथा व जादूटोना प्रतिबंधक अधिनियम 2013 की धारा 3(1), 3(2), 3(5), 318(4) सहित धोखाधड़ी के आरोपों में मामला दर्ज किया है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक निमगड़े के मार्गदर्शन में जारी है।
