Wardha वर्धा,8 नवंबर
कंटेनर के माध्यम से पशुओं की अवैध तस्करी करने वालों पर स्थानीय अपराध शाखा, वर्धा ने कार्रवाई करते हुए 25 भैंस प्रजाति के नर (सांड) को जीवदान दिया।
7 नवंबर 2025 को हिंगणघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर टाटा कंटेनर (क्रमांक RJ 10 GB 7789) में निर्दयता से भैंस प्रजाति के नर भरकर कसाईखाने ले जाए जा रहे हैं।
इस पर कलोडे चौक में नाकाबंदी कर कंटेनर को रोका गया। तलाशी में 25 पशु बिना चारा-पानी के हालत में पाए गए।मौके से पांच आरोपियों—मस्तकिम इलियास खान (25), अरमान इस्राइल खान (19), शादाब इरफान कुरैशी (40), मुजफ्फर जफर पठान (52) और आदिल जफर पठान (58), सभी उत्तर प्रदेश निवासी—को गिरफ्तार किया गया।
सभी जनावरों और कंटेनर सहित लगभग 50 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। हिंगणघाट पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 1552/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू है। सभी पशुओं को मेडिकल जांच के बाद औदुंबर गौ-रक्षण ट्रस्ट, रुई-खैरी (नागपुर) की गौशाला में दाखिल कराया गया।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे और निरीक्षक विनोद चौधरी के निर्देशन में की गई।
