Wardha वर्धा, 7 नवंबर
पिपरी मेघे ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत करला गांव के वैष्णवी नगर में सामूहिक तुलसी विवाह समारोह संपन्न हुआ।
वैष्णवी नगर के श्री हनुमंत वैष्णवी माता मंदिर परिसर में धार्मिक उत्साह के वातावरण में सामूहिक तुलसी विवाह समारोह संपन्न हुआ।
इस पारंपरिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और वैदिक विधि-विधान के साथ की गई। मंदिर मंडल के अध्यक्ष श्री सचिन गायकवाड़ और उपाध्यक्ष श्री रविंद्र डेकाटे के मार्गदर्शन में यह समारोह सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
इस दौरान कार्यकर्ता सतीश बावनकर, पुरुषोत्तम घोंगडी, नीलकंठ कडवे, आकाश कोसुलकर, निसर्ग कोसुलकर सहित अन्य सदस्य एवं भक्तगण सक्रिय रूप से शामिल हुए।मंदिर परिसर में सजे विवाह मंडप को फूलों, दीपों और पत्तों से सजाया गया था। तुलसी-विष्णु विवाह के पारंपरिक मंत्रों के साथ भक्तों ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक एकता और पारंपरिक रीति-रिवाजों के संरक्षण का संदेश दिया गया।स्थानीय नागरिकों ने इस धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में श्रद्धा, सद्भाव और संस्कारों को जीवित रखते हैं।
