दोस्त को लेने गए, लौटते समय ली अंतिम सांस

  • 24 घंटे में चार की मौत, दो घायल
  • गिरड पुलिस का सराहनीय कार्य
  • भागते हुए चालक को पकड़ा
  • आरोपी सलाखों के पीछे

wardha वर्धा, 5 नवंबर
वर्धा जिले में बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना 4 नवंबर की रात लगभग 11 बजे हुई, जबकि दूसरी घटना 5 नवंबर की दोपहर 3 बजे गिरड पुलिस थाना क्षेत्र के कोरा टी पॉइंट के पास घटी।

जानकारी के अनुसार, गौरव गावंडे और निशांत वैद्य 4 नवंबर की रात हिंगणघाट से लौट रहे थे। इस दौरान वे धोत्रा चौक पर रुके और अल्लीपुर निवासी अपने दोस्त वैभव शिवणकर से फोन पर संपर्क किया। उन्होंने बताया कि रात में घर जाने के लिए कोई अन्य वाहन उपलब्ध नहीं है। मित्र की मदद के लिए वैभव शिवणकर ने भूषण वडनेरकर की कार (एमएच 32 एके 6111) ली और दोस्तों को लेने धोत्रा पहुंचे। लौटते समय कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में वैभव शिवणकर (33), चानकी निवासी निशांत वैद्य (36) और गौरव गावंडे (33) की मौत हो गई, जबकि चालक भूषण वडनेरकर गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें सावंगी मेघे स्थित एवीबीआरएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसी दिन दूसरी दुर्घटना कोरा टी पॉइंट के पास हुई, जब सिलेंडर ले जा रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में गिरोला निवासी गजानन घाणोडे (55) की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी छाया घाणोडे (40) गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद सिलेंडर वाहन चालक घटनास्थल से भाग गया, लेकिन पुलिसकर्मी देवेंद्र उड़ाण, मनोज पानसरे, तुषार इंगले और दिलीप वांदिले ने पीछा कर आरोपी चालक संजय भेदुरकर को हिरासत में ले लिया। गिरड पुलिस का यह त्वरित और सराहनीय कदम प्रशंसनीय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!