- वर्धा क्राइम ब्रांच के हाथ लगे आरोपी
- विक्रम शिला नगर, सर्कस मैदान के पास रहते आरोपी
Wardha वर्धा, 4 नवंबर
स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने सेंधमारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने तीन सेंधमारी की घटनाओं को कबूल किया है। उनके पास से कुल 1 लाख 53 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है।
25 अक्टूबर को सावंगी मेघे थानाक्षेत्र में सूरज प्रतापसिंह राठोड़ (32) के बंद घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने भीतर प्रवेश किया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। मामले के दर्ज होने के बाद अपराध शाखा की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपियों की पहचान हुई।
इन्हीं आरोपियों ने लगभग चार महीने पहले सेवाग्राम और रामनगर क्षेत्र में भी सेंधमारी की थी। तब भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था। नए मामले में जब पुलिस ने खोजबीन की, तो पता चला कि सभी आरोपी वर्तमान में विक्रमशिला नगर में छिपे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में सर्कस मैदान, रामनगर निवासी सुदर्शन वाडेकर (23), विक्रमशिला नगर निवासी ओम नवले (19) और एक नाबालिग शामिल है। उन्होंने सावंगी मेघे थानाक्षेत्र के गणेश नगर, रामनगर के जोशी लेआउट और देवली के महालक्ष्मी टाउन में चोरी करने की बात स्वीकार की है।
आरोपियों के पास से कुल 1,53,500 रुपए का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन और अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक प्रकाश लसुंते, शेखर डोंगरे, सचिन इंगोले, प्रमोद पिसे, विकास मुंढे, सुगम चौधरी, शुभम राऊत, अरविंद इंगोले, सुमेध शेंद्रे, राहुल अथवाल, दिनेश बोरकर और अक्षय राऊत ने संयुक्त रूप से अंजाम दी।
