आपत्तीजनक वक्त्व्य का सिंधी समाज में रोष

  • आर्वी में SDO को समाज का निवेदन
  • कठोर कारवाई की मांग

wardha आर्वी , 4 नवंबर
सोशल मीडिया पर सिंधी समाज के इष्टदेव के खिलाफ दिए गए कथित अपमानजनक बयान को लेकर सिंधी समाज में रोष है. समाज की ओर से जे.सी.पी. शक्ती क्रांती पार्टी (JCP शक्ति क्रांति पार्टी) छत्तीसगढ़ के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. आर्वी में समाज की ओर से उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन साैंपा गया है.

शिकायत में कहा गया है कि अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर झूलेलाल साईं के प्रति आपत्तिजनक वक्तव्य देकर समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस बयान से सिंधी समाज में गहरा रोष व्याप्त है और शांति भंग की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। समाजजनों ने इस वक्तव्य को सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताया है और इसे वैमनस्य फैलाने वाला बताया है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि आज़ादी से पहले सिंधी समाज पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में निवास करता था, लेकिन स्वतंत्रता के बाद भारत को ही अपना स्थायी निवास और मातृभूमि चुना है । उनके अनुसार, ऐसा वक्तव्य देकर कुछ असामाजिक तत्व समाज की एकता और देश की शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं, जो अनुचित है।

सिंधी समाज ने मांग की है कि जे.सी.पी. शक्ती क्रांती पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में उपविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय की मांग की गई है।

ज्ञापन साैंपते समय रुपचंद चैनानी, मनोज चैनानी, लखीमचंदजी, कैलाश मेधवानी, टेकचंद मोटवानी, सुदमा मोटवानी, घनश्याम मोटवानी, घनश्याम वाधवा, किशोर ठाकुर, भाटिया इत्यादि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!