- कुलपति कुमुद शर्मा ने स्थापना दिवस पर किया आमंत्रित
Wardha वर्धा, 3 नवंबर
जनवरी 2026 में वर्धा आने की संभावना है । महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा की कुलपति प्रोफेसर कुमुद शर्मा ने सोमवार, 3 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नागपुर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रो. शर्मा ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के 8 जनवरी 2026 को होने वाले स्थापना दिवस समारोह के लिए भी आमंत्रित किया। हालांकि cm और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके आने की आधकरिक घोषणा नहीं की है। कुलपति शर्मा से मुलाकात के दौरान
मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
भेंट के दौरान नागपुर में होने वाले पुस्तक मेला, साहित्य उत्सव और विश्वविद्यालय के विकास संबंधी अन्य विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
यह मुलाकात भविष्य की शैक्षणिक एवं संस्थागत सहयोग संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
