मुर्गे लड़ाई कर रहे थे अपराध शाखा ने मारा छापा

  • स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
  • सेलू में नदी किनारे छापा
  • 5 आरोपियो पर केस दर्ज

wardha वर्धा, 30 अक्टूबर
वर्धा की स्थानीय अपराध शाखा ने सिंदी (रेलवे) थाना क्षेत्र में कॉक फाइटिंग के नाम पर चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 6 जीवित, नगद राशि, फोन, मोटरसाइकिलों सहित 3 लाख 36 हजार 190 रुपये का माल जब्त किया। पांच आरोपी मौके से गिरफ्तार किए गए, जबकि कुछ लोग मोटरसाइकिलें छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय अपराध शाखा वर्धा की टीम गश्त पर थी । तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सेलू तहसील के मौजा हीवरा (साखरा) में कुछ लोग मुर्गों की लड़ाई पर हार जीत का खेल खेलकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर अपराध शाखा की तीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर धाम नदी किनारे घेराबंदी की और छापा मारा।

पुलिस ने घटनास्थल पर से आरोपी सूरज रामदास पवार (38), सुनीलदास रामदास पवार (44), रविंद्र मारोती उईके (40), पुजाराम मारोती तुमडाम (78) और निकेश बंडुजी लोटे (37) ये पांच आरोपी मिले, जिन्हें तत्काल हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह जीवित मुर्गे, पाँच लोहे की धारदार ब्लेड, नकदी, चार मोबाइल और छह मोटरसाइकिलें जब्त कीं।
जब्त सामान का कुल मूल्य 3,36,190 रुपये है। घटना के संबंध में सिंदी (रेलवे) पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 276/2025, महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 12(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक विजयसिंह गोमलाडू, उपनिरीक्षक प्रकाश लसुंते, तथा पुलिस कर्मचारी हमीद शेख, चंद्रकांत बुरंगे, शेखर डोंगरे, भूषण निघोट, अमर लाखे, धर्मेंद्र अकाली, अमरदीप पाटील, अमोल नगराले, मंगेश चावरे, विकास मुंडे, सुगम चौधरी, शुभम राउत ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!