हिंगणघाट में गोवंश तस्करी का पर्दाफाश

wardha (हिंगणघाट) : स्थानीय अपराध शाखा, वर्धा द्वारा 19 अक्टूबर 2025 को हिंगणघाट क्षेत्र में अवैध गोवंश तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस निरीक्षक के आदेश पर टीम गश्त कर ही थी, जब मुखबिर की गुप्त सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक ट्रक में गोवंशीय पशुओं को वध के लिए निर्दयता से, बिना चारा-पानी की व्यवस्था किए ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर सरकारी अस्पताल चौक, हिंगणघाट में नाकाबंदी की गई और एक संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की गई। #crime wardha

ट्रक क्रमांक MH 40 CT 0434 में 14 गोवंशीय पशु ठूँसकर भरे मिले, जिनके साथ क्रूरता की जा रही थी। ट्रक चालक मोहसीम आलम मुक्तार अंसारी और इमरान खान मुस्ताक खान (निवासी कामठी, नागपुर) ने बताया कि वे वाहन मालिक फिरोज कुरैशी (निवासी कामठी) के निर्देश पर पशुओं को ले जा रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 गोवंशीय पशु (मूल्य ₹2,80,000), ट्रक (मूल्य ₹18,00,000) और दो एंड्रॉइड मोबाइल (मूल्य ₹20,000) जब्त किए, कुल जब्ती ₹21,00,000 आंकी गई। wardha Cow smuggling busted

सभी 14 पशुओं को सुरक्षित छुड़ाकर गोसंरक्षण संस्थान में चारा-पानी की व्यवस्था के साथ रखा गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर अधीक्षक सन्नोश वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, सहायक निरीक्षक बालाजी लालपालवाले व पूरी टीम ने सफलता पूर्वक अंजाम दी। टीम में हनीद शेख, अमर लाखे, चंद्रकांत बुरंगे समेत कई पुलिस कर्मियों की भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!