wardha (वर्धा), 20 अक्टूबर
स्थानीय अपराध शाखा ने गिरड थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पर्दाफाश किया है। आरोपी महिला से सोने-चांदी के आभूषण 2,05,303 रुपये मूल्य के बरामद किए गए हैं और उसे गिरफ्तार किया गया है।
समुद्रपुर तहसील के कोरा निवासी मजदूर महिला पार्वता श्रीरामे (50) १६ अक्टूबर को खेत मजदूरी के लिए घर का दरवाजा बंद करके गई थीं। इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने घर के दरवाजे की कड़ी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दूसरे बेडरूम में रखी लोहे की पेटी से सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। इस मामले में गिरड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई।
अपराध शाखा की टीम ने मामला समानांतर जांच के तहत गोपनीय जानकारी के आधार पर संदिग्ध महिला से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने चोरी स्वीकार कर ली। महिला के पास से सोने का मंगलसूत्र जिसकी कीमत १ लाख ३५ हजार रुपए, सोने के कुंछज जिसकी कीमत ३३ हजार ३२० रुपए, और अन्य सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 2,05,303 रुपए का माल बरामद हुआ।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे, स्थानीय अपराध शाखा वर्धा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश लसुंते, सहायक फौजदार मनोज धात्रक, पुलिस हवालदार महादेव सानप, पवन पन्नासे, विनोद कापसे तथा महिला पुलिस हवालदार पल्लवी बोबडे की टीम ने की।
यह घटना वर्धा जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों के बीच एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से चोरी का यह मामला सुलझाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ी है।

