सेलू (वर्धा): सेलू तहसील के मोहगांव, शिवनगांव परिसर के खेत में चल रहे अवैध शराब भट्टी पर पुलिस ने छापा मारकर ४ लाख रुपए की शराब जब्त की. कार्रवाई सेलू पुलिस द्वारा १२ अक्तूबर को की गई.
शिवनगांव निवासी आरोपी शंकर पिपले अपने रिश्तेदार के खेत स्थित कुएं से पानी लेकर ६ शराब भट्टियां चला रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारा. इस कार्रवाई में 18 लोहे के ड्रम में 200-200 लीटर की क्षमता वाले कुल 3600 लीटर कच्ची शराब शामिल थी, जिसकी अनुमानित कीमत 3,60,000 रुपए बताई गई है. इसके अलावा शराब भट्टी की सामग्री जैसे 8 लोहे के ड्रम, 6 जर्मनी के घमले, विहिरी की सबमर्सिबल पानी की मोटर, 400 फुट रबर पाइप और इलेक्ट्रिक केबल आदि, कुल ४ लाख ४ हजार रुपए का माल जब्त किया. लेकिन आरोपी शंकर पिपले और खेत मालिक फरार हो गया. कार्रवाई पुलिस निरीक्षक मनोज गभणे, निरंजन वरभे, तुषार भुते, मंगेश राउत, तुषार भोंबे शामिल थे.

