बस में चढ़ते समय उड़ाए 1 लाख

Wardha आर्वी
अमरावती डिपो क्र. 2 की परिवहन बस क्र. MH14LX8918 में रविवार को हुई एक घटना में यात्री के 1 लाख रुपये चोरी हो जाने की जानकारी सामने आई है। बस अमरावती से नागपुर की ओर जा रही थी।मिली जानकारी के अनुसार बस के चालक योगेश खराबे और परिचालक मिथुन राठौड़ 74 यात्रियों को लेकर रवाना हुए थे।

तलेगांव स्टॉप पर बस रुकने के बाद यात्री सुनील मानमोडे (59), निवासी गणेशनगर, वर्धा रोड, आर्वी ने बताया कि उन्होंने तलेगांव से अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र और 1 लाख रुपये नकद अपनी पैंट की जेब में रखकर बस में सफर शुरू किया था।

कुछ देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जेब से रुपये गायब हो गए हैं।घटना की जानकारी चालक और परिचालक को दी गई, जिसके बाद बस को सीधे कारंजा पुलिस स्टेशन लाया गया।

यहाँ पुलिस ने बस, यात्रियों और उनके सामान की पूरी तलाशी ली, परंतु चोरी हुए रुपये बरामद नहीं हुए। बस की विस्तृत जांच के बावजूद नकदी का सुराग नहीं मिला।सुनील मानमोडे ने आशंका व्यक्त की है कि उनके रुपये तलेगांव बस स्टॉप पर भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए होंगे। उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में तलेगांव पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।

पुलिस ने प्राथमिक जांच पूरी कर ली है और आगे की कार्रवाई तलेगांव पुलिस द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!