- वर्धा में तांबा चोर गिरोह गिरफ्तार
Wardha वर्धा, 3 सितंबर
वसंत टॉकीज के सामने स्थित DS मोटर रिवाइंडिंग दुकान में 21 अगस्त से 22 अगस्त 2025 की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर भीतर रखे तांबे के 15 बंडल, कुल कीमत 1.50 लाख रुपये की चोरी की थी। इस प्रकरण में फिर्यादी अशरफ अली मजर अली निवासी हनुमान वार्ड, वर्धा की शिकायत पर वर्धा शहर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
स्थानीय गुन्हा शाखा की टीम द्वारा समानांतर जांच के दौरान 3 सितंबर 2025 को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं ।
- सुनील उर्फ रॉकी शांताराम शिंदे (24), रा. बोरगांव टेकडी, वर्धा
- सुजल युवराज कुंबरे (19), रा. बोरगांव टेकडी, वर्धा
- अनिकेत उर्फ डीगो संजय बडवाईक (20), रा. तळेगाव टालाटुले, वर्धा
- एक बाल आरोपी (17), रा. तळेगाव टालाटुले, वर्धा
- ऑटो चालक राजा कैतवास, रा. बोरगांव टेकडी, वर्धा
इन आरोपियों ने चोरी के माल को आदिल अनिस शेख (28), निवासी मैत्री कॉलोनी, नागपुर तथा आरिफ मोहनोदिन शेख (34), निवासी काचोरी लेआउट, नागपुर रोड, वर्धा की मदद से नागपुर के भंगार व्यापारी शिवकुमार शाहू (रा. प्लॉट क्र. 76, शनिमंदिर के पास, कळमना, नागपुर) को बेचे जाने की बात स्वीकार की है। इस अपराध में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है, जब्त कर लिया गया है।
इस कार्रवाई का मार्गदर्शन पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे ने किया। कार्रवाई में स्थानीय गुन्हा शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, प्रकाश लसुते, पुलिस अमलदार शेखर डोंगरे, सचिन इंगोले, प्रमोद पिसे, विकास मुंढे, सुगम चौधरी, शुभम राउत, अरविंद इंगोले, राहुल अधवाल, सुमेध शेंद्रे तथा साइबर सेल के दिनेश बोरकर और अंकित जिभे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
