- वर्धा जिले में डीसीएम अजित पवार का दौरा
Wardha वर्धा, 21 अगस्त : राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार वर्धा के दौरे पर थे। इस अवसर पर हिंगणघाट में पार्टी प्रवेश कार्यक्रम संपन्न करने के बाद वे राष्ट्रवादी के सहकार नेता सुधीर कोठारी के घर भोजन के लिए पहुंचे थे। भोजन करने के बाद जब वे अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो रहे थे, तभी भीड़ में खड़े उनके एक कार्यकर्ता ने उनसे कहा – “दादा, आई लव यू”! इस पर उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार ने मुस्कुराते हुए तुरंत जवाब दिया – “आई लव यू टू”।
यह सुनते ही सभी के बीच ठहाके गूंज उठे। यह पूरी घटना सहकार नेता कोठारी के घर के सामने हुई, जहां उस समय पूर्व मंत्री रणजीत कांबले भी उपस्थित थे।
