- सेलू में क्राइम ब्रांच की कारवाई
- 23 हजार का माल जब्त
Wardha वर्धा, 2 अगस्त
वर्धा जिले में गांजा जैसे अंमली पदार्थों की विक्री पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के आदेशानुसार स्थानिक गुन्हे शाखा द्वारा विशेष मोहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत, 1 अगस्त 2025 को स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने सेलू पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में आरोपी क्र. 1 किसनसिंग शेरसिंग उर्फ छोटूसिंग बावरी (उम्र 53 वर्ष, निवासी शासकीय विश्रामगृह के सामने, वार्ड क्रमांक 01, केलझर, वर्धा) के घर पर छापा मारते समय उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान एक पन्नी में रखा हुआ 1.153 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग ₹23,060 है, बरामद हुआ।
पूछताछ में पता चला कि यह गांजा आरोपी के बेटे भोलासिंग किसनसिंग बावरी (आरोपी क्र. 2) ने लाकर दिया था। दोनों आरोपी मिलकर गांजे की विक्री कर रहे थे। दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से गांजा जब्त कर आरोपी किसनसिंग बावरी को पुलिस हिरासत में लिया गया है, जबकि भोलासिंग बावरी फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सदाशिव वाघमारे, एवं पुलिस निरीक्षक श्री विनोद चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक उमाकांत राठौड़, पुलिस अं. अरविंद येनुरकर, रोशन निंबोळकर, रवि पुरोहित, अभिषेक नाईक, राहुल लुटे, एवं मुकेश ढोके (सभी स्थानिक गुन्हे शाखा, वर्धा) द्वारा सम्पन्न की गई।
पिछले कुछ महीनों से वर्धा पुलिस लगातार गांजा विक्रेताओं पर छापेमारी कर रही है, जिसमें कई मामलों में बड़ी मात्रा में गांजा व अन्य मुद्देमाल जब्त किया गया है तथा गिरफ्तारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
