घर में सुरंग बनाकर छिपाई थी शराब

  • पकड़े गए आरोपी,
  • 1 लाख का माल हुआ जब्त
  • आर्वी डीबी स्क्वाड की कार्रवाई

wardha आर्वी, 31 जुलाई
आर्वी शहर पुलिस के डीबी स्क्वाड ने विठ्ठल वार्ड स्थित एक आवास में गुप्त सुरंग बनाकर छुपाई गई देशी-विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी। यह कार्रवाई पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी दिलीप कुसरु ठाकरे, दर्शनाकौर प्रकाशसिंग बावरी और जोगेंद्रसिंग धरमसिंग बावरी को मौके पर शराब छिपाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।

पुलिस ने जब आरोपियों के घर की तलाशी ली तो लकड़ी के दीवान के नीचे और किचन रूम की टाइल्स के नीचे खुदाई कर बनाई गई सुरंग में बड़ी मात्रा में शराब छुपाकर रखी मिली। तलाशी के दौरान पुलिस ने 180 मिली की रॉयल स्टैग कंपनी की 5 बोतलें, आयकॉनिक व्हाइट कंपनी की 11 बोतलें (कुल कीमत 5,600 रुपये), 180 मिली की देशी संत्रा बांबी कंपनी की 202 कांच की निप (कुल 40,400 रुपये), 90 मिली की प्लास्टिक निप की 162 बोतलें (कुल 20,250 रुपये) जब्त की। इसके अलावा दो रबर के टायर ट्यूब, दो प्लास्टिक डबकी, दो प्लास्टिक कैरी बैग में 250 लीटर देसी महुआ दारू (कुल 50,000 रुपये) भी बरामद की गई। कुल मिलाकर 1,17,250 रुपये का माल जब्त किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे, प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुंडलिक भटकर के मार्गदर्शन में आर्वी थानेदार सतिश डेहनकर एवं डीबी पथक के पुलिस उपनिरीक्षक संतोष चव्हाण, पुलिस अमलदार योगेश चन्ने, अमर हजारे, अंकुश निचत, अमोल गोरटे, सुरज रिठे और बालाची मस्के की टीम ने अंजाम दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!