बदमाश भाग रहे थे वर्धा में पकड़े गए

  • एक आरोपी वर्धा का
  • वर्धा के हनुमान गढ में रहता
  • चार आरोपी पकड़े गए
  • एक आरोपी फरार
  • 4 आरोपी नागपुर के रहने वाले

Wardha वर्धा, 3 अगस्त
नागपुर जिले के बोरी गांव में देशी शराब दुकानदार को कट्टा दिखाकर लूटपाट कर भागे दरोड़ेखोरों को वर्धा पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में धरदबोचा। मस्जिद चौक पर की गई इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पूरी घटना का रोमांचक दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर के बोरी क्षेत्र में हथियार के दम पर लूट की वारदात के बाद आरोपी वर्धा की ओर भागे। नागपुर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने वर्धा पुलिस को सतर्क किया। तत्पश्चात वर्धा की स्थानीय अपराध शाखा ने पूरे शहर में सघन तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी लाल रंग की कार में मस्जिद चौक के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी सचिन इंगोले, अरविंद इंगोले, राहुल अडवाल, मनोज धात्रक, शेखर डोंगरे और रितेश गेटमे ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।

पुलिस को देखते ही आरोपी कार लेकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर चौक पर ही कार को घेर लिया और चारों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

आरोपियों में वर्धा निवासी
रवींद्र सिंह लखन सिंह जुनी (निवासी – कारला चौक, हनुमानगढ़, वर्धा), तुषार दामोदर सहारे (निवासी – वार्ड क्रमांक 4, दुर्गा मंदिर के पास, बुटीबोरी, नागपुर), नयन दत्ताजी कडू (निवासी – संयोग कॉलोनी, कारला रोड, पिपरी मेघे, वर्धा), कुणाल हेमने (निवासी – सिम्बायोसिस कॉलेज के पास, खरबी, नागपुर) वहीं, एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को वर्धा पुलिस ने आगे की कार्रवाई हेतु नागपुर की स्थानीय अपराध शाखा के हवाले कर दिया है।

यह संपूर्ण ऑपरेशन वर्धा पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा अत्यंत कुशलता से अंजाम दिया गया। वर्धा पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से एक बड़ा अपराध उजागर हो गया है, जिससे एक बार फिर पुलिस की सतर्कता और कार्यक्षमता पर मुहर लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!