वर्धा में एक युवक बहा 4 की जान बचाई

वर्धा, 9 जुलाई
वर्धा जिले में बाढ़ के कारण दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया। पहली घटना कारंजा घाड़गे तहसील के बोंदरठाणा गांव की है, जहां प्रफुल्ल दत्तुजी शेंद्रे (30) नामक युवक खड़का नदी के पुल से बाइक सहित बह गया। प्रफुल्ल नागपुर जिले के बाजारगांव स्थित एक निजी कंपनी में आठ वर्षों से कार्यरत था। 8 जुलाई की रात ड्यूटी के बाद घर लौटते समय, पुल पर पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह बाइक समेत नदी में गिर गया। रातभर घर न लौटने पर खोजबीन की गई, जिसके बाद पुल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उसका शव बरामद हुआ। प्रफुल्ल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और दो माह पूर्व ही उसका विवाह हुआ था। इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है।

दूसरी घटना देवली तहसील के चानकी गांव की है, जहां यशोदा नदी में आई बाढ़ के चलते सड़क निर्माण कार्य में लगे चार मजदूर फंस गए थे। मजदूरों के नाम बबलू विश्वकर्मा (24), दिनेश यादव (25), उमाशंकर वडखडे (23) और शिवकुमार उईके (24) हैं। मजदूर नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। बाढ़ के दौरान फंसे इन मजदूरों को आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!