वर्धा में आज स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद

  • जिलाधिकारी ने दिए आदेश

Wardha वर्धा, 9 जुलाई :
भारतीय मौसम विभाग ने जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में मूसलाधार से अत्यधिक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही पिछले दो दिनों से भी जिले के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो रही है। ऐसी स्थिति में कोई भी अनुचित घटना न हो, इस दृष्टिकोण से जिला अधिकारी वान्मथी सी. ने आज बुधवार, 9 जुलाई को जिले की सभी सरकारी और निजी आंगनवाड़ी, प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं, महाविद्यालयों तथा कोचिंग सेंटर्स में छुट्टी की घोषणा की है।

मौसम विभाग द्वारा जताए गए अनुमान के अनुसार यदि अत्यधिक मूसलाधार बारिश होती है तो जिले के कई क्षेत्रों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिले के कई तालुकों में सड़क मार्ग बाढ़ के पानी से प्रभावित हुए हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे और अधिक वर्षा के कारण आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो, तो उसका असर विद्यार्थियों पर न पड़े — इस उद्देश्य से जिलाधिकारी ने छुट्टी घोषित की है।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और शासन परिपत्र के अनुसार प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए जिले की सभी सरकारी और निजी आंगनवाड़ी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं, महाविद्यालय तथा कोचिंग सेंटर्स में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार, 9 जुलाई को जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में यह छुट्टी घोषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!