गांजा तस्करी में पकड़ा गया जाॅन कोकाटे

  • डेढ लाख का माल जब्त
  • सावंगी मेघे निवासी यश से खरीदा था माल
  • क्राइम ब्रांच की कार्रवाई


wardha वर्धा, 3 : गांजे की तस्करी मामले में पुलिस ने मंगेश कोकाटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 किलो गांजा जब्त किया है. इसकी कीमत 24 हजार रुपए है. यह कार्रवाई अपराध शाखा की टीम ने 2 जुलाई की रात की है।


2 जुलाई को अपराध शाखा की टीम पुलिस स्टेशन रामनगर में पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान, उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर आर्वी नाका से धुनिवाले मठ, बैचलर रोड, साई मंदिर के पास, आदिवासी कॉलोनी वर्धा की ओर जाने वाले रोड पर घेराबंदी कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस दौरान आरोपी मंगेश उर्फ जॉन शंकरराव कोकाटे ( 37) को गिरफ्तार किया है. आरोपी मंगेश आदिवासी काॅलोनी के वार्ड नंबर 4 में रहता है.

आरोपी के पीठ लदे स्कूल बैग में 1 किलो गांजा मिला. आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा यश नामक व्यक्ति, निवासी सावंगी मेघे से खरीदा है।


आरोपी के पास से गांजा, मोबाइल, बाइक सहित ₹1,89,800 का माल जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन रामनगर में धारा 8(क), 20(ब) ii(ब), 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

 यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक   अनुराग जैन के मार्गदर्शन में, क्राइक ब्रांच के  पुलिस निरीक्षक   विनोद चौधरी के निर्देशानुसार, पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश लसुंते, पुलिस कर्मचारी अरविंद येनुरकर, रोशन निंबोलकर, रवि पुरोहित, अक्षय राऊत, गजानन दरणे, विनोद कापसे, अभिषेक नाईक, और फॉरेंसिक विभाग के अनिल साटोणे तथा मंगेश धामंदे ने मिलकर की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!