नागपुर के युवक के साथ करती थीं ये काम

wardha वर्धा,8 जुलाई
वर्धा जिले में नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के नेतृत्व में एक महीने से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 14,07,870 रुपये मूल्य का 28 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और 19 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है।

7 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गजानन नगर वार्ड नं. 1 निवासी प्रणाली श्रीकांत भिसे उर्फ प्रणाली धीरज लेन्डे (25) और हनुमानगढ़, गिरीपेठ, पिपरी मेघे निवासी मयुर गजानन नाकाडे (24) को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपियों के पास से 2.556 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2,12,940 रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। फरार आरोपी का नाम रविंद्रसिंग उर्फ कालु लखनसिंग जुनी है, जोकि बुटीबोरी का रहनेवाला है.

इस कार्रवाई को स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक उमाकांत राठौड़, प्रकाश लसुंते, पुलिस कर्मचारी नरेंद्र पाराशर, अरविंद येनुरकर, रोशन निंबोलकर, नीलिमा उमक, रवि पुरोहित, अक्षय राऊत, मिथुन जिचकार, मुकेश ढोके और फॉरेंसिक विभाग के अनिल साटोणे व मंगेश धामंदे ने अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को गांजा बिक्री से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे सीधे संबंधित थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संपर्क करें। सूचना देनेवाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!