- बैंक की किश्त चुकाने के लिए लूटपाट
- वायगांव नीपनी के व्यापारी का था माल
wardha वर्धा, 1 जुलाई
बैंक से लोन पर ली कार की किश्त चुकाने के लिए कार चालक ने लाखों रुपए की लूट का प्लान बनाया. प्लान का अंजाम भी दिया. लेकिन पुलिस की फटकार लगते ही कार चालक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी कार चालक कारला चाैक निवासी पवन ढेंगरे से लूटपाट के 9 लाख 42 हजार रुपए लूट लिए हैं.
वायगांव निपानी निवासी अनुराग चांडक का किराणा व्यापार है. उसका माल बाहर गांव भी सप्लाई होता है. 29 जून के दिन अनुराग चांडक ने कार चालक पवन ढेंगरे की कार क्रमांक एमएच 32 एजे 3614 से किराणा माल यवतमाल जिले में भेजा था. रात में लाैटते समय 8 बजे पवन के दामाद ने चांडक को बताया कि पवन के साथ वायगांव निपानी रोड पर लूटपाट की गई है. जिसके बाद चांडक ने देवली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पवन बार बार अपना बयान बदल रहा था. जिससे पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने फटकार लगाकर पूछताछ करने पर आरोपी पवन ने कबूल कर लिया कि उसने कार की किश्त का भुगतान करने के लिए वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पवन बीते एक साल से चांडक के यहां काम कर रहा था.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, राहुल इटेकार, पोलीस अंमलदार चंद्रकांत बुरंगे, भुषण निघोट, अमोल नगराळे, मंगेश चौरे ने की है.
