वर्धा में 3 छात्रों को बाढ़ से बचाया, बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत

wardha वर्धा,26 जून
वर्धा जिले में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने बुधवार रात दस्तक दी। वर्धा सहित हिंगणघाट, देवली, आर्वी, आष्टी और कारंजा घाड़गे में गुरुवार सुबह से ही जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश के चलते देवली तहसील की यशोदा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे डिगडोह गांव में तीन विद्यार्थी बाढ़ की चपेट में फंस गए। बारिश से बचने के लिए ये विद्यार्थी श्मशान घाट के शेड में रुके थे, लेकिन कुछ ही देर में बाढ़ का पानी चारों ओर फैल गया और वे उसमें घिर गए। दोपहर में आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और तीनों छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। देवली के तहसीलदार समर्थ क्षीरसागर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इसी दौरान, कारंजा घाड़गे तहसील के चंदेवानी गांव में दोपहर करीब 1 बजे बिजली गिरने की घटना में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कारंजा घाड़गे निवासी रितेश सरोदे (28) और राजू सरोदे (26) के रूप में हुई है।

अल्लीपुर परिसर में यशोदा नदी में बाढ़ के कारण अलमडोह और वर्धा-रालेगांव मार्ग बंद हो गया है। वहीं, सरूल गांव में यशोदा नदी के पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने से वर्धा से कानगांव तक का मार्ग भी बंद कर दिया गया है।

जिले में अचानक हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!