पुलगांव में bjp की ‘विकसित भारत संकल्प सभा’

  • पीएम के कार्यकाल के कार्यों का लेखाजोखा
  • देश के विकास का रखा गया ब्योंरा
  • जिलाध्यक्ष गाते ने रखा पूरा खाका

wardha वर्धा, 21 जून:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा पुलगांव ने ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय गाते ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विधायक राजेश बकाने मंचासीन रहे। कार्यक्रम में एडवोकेट दिनेश शर्मा, प्रा. राम लिखितकर, राजीव बत्रा तथा भाजपा शहर अध्यक्ष प्रशांत इंगोले प्रमुख अतिथि थे।

सभा के दौरान विधायक राजेश बकाने ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

सभा के अध्यक्ष संजय जी गाते ने अपने वक्तव्य में कहा कि पीएम मोदी ने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने देश को विकसित भारत बनाने के लिए सभी नागरिकों से सक्रिय योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश शर्मा और राम लिखितकर ने भी उपस्थितजनों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रस्तावना प्रशांत इंगोले ने किया, जबकि संचालन आकाश दुबे ने किया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए मंगेश झाडे, रिचर्ड क्रॉस, राजेश गुप्ता, आशीष गांधी, अरविंद भार्गव, आमीन ओलिया, अनिल लेकुरवाले, माधुरीताई इंगले, रिताताई येटीवार, मनोज वालदे, गणेश येदबान, मानसिंग झांजोटे, गणेश पाटणे, अली असगर सैफी, अविनाश मंजरे, रूपेश जोशी, सुरज सुरस्कार, गुंजन चव्हाण, निलेश खापर्डे, सुरेश सुखीजा, राजीव जयस्वाल, जयभारत कांबले, राहुल काले, एडवोकेट अजय तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!