- आर्वी तहसील के बोरगांव हातला की घटना
- पुलिस कार्रवाई का इंतजार
wardha आर्वी, 6 जून
खेत में बुवाई के लिए उधार पर बीज और खाद खरीदे थे। पैसा न देने के कारण कृषि केंद्र के संचालक ने शेतकरी से विवाद किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने का आरोप युवा किसान ने लगाया है।
आर्वी तहसील के बोरगाव हातला गांव के किसान बबलू रामदास पावड़े (42) के पास पैतृक खेत है। इसी खेत में बुवाई के लिए साल 2023-2024 में गुरुदेव कृषि सेवा केंद्र से उसने बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयां खरीदी थीं। उस समय किसान ने कुछ पैसे दिए थे और बाकी की राशि फसल निकलने के बाद देने का वादा किया था।
जिले में लगातार अनियमित बारिश के कारण शेतकरी संकट में फंसे हैं। खर्च ज्यादा और आमदनी कम होने से किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। 4 मई 2025 की रात को किसान बबलू आर्वी से तीन साल की बेटी को लेकर बोरगाव हातला की ओर जाते वक्त रास्ते में किसान को रोका गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। इस मामले में आर्वी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी।
शेतकरी बबलू के हाथ में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसकी हाथ की सर्जरी भी करनी पड़ी थी। शिकायत दर्ज करने के बाद एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसका आरोप शेतकरी ने लगाया है।
ऐन कृषि के समय पर किसान का हाथ टूटने के कारण ना केवल कृषि कार्य संकट में है,बल्कि किसान को आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.
