हत्या का प्रयास करने वाले नागपुर से गिरफ्तार

  • दो मुख्य आरोपी छिपे थे नागपुर में
  • आई टी आई टेकडी पर की घटना


wardha वर्धा, 6 जून
वर्धा के आईटीआई टेकड़ी इलाके में खून करने का प्रयास करने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

5 जून के दिन निश्चय भगत अपनी मित्र के साथ आईटीआई टेकड़ी, वर्धा में घूमने गया था। इसी दौरान आरोपी अरमान पठान, अब्रार खान, सनी और तीन अन्य लोगों ने पुराने विवाद के कारण निश्चय पर जान से मारने के इरादे से हमला किया।

घटना के बाद पुलिस स्टेशन रामनगर में अपराध क्रमांक 392/25, धारा 109(2), 189(2), 189(4), 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। वर्धा के पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अपराध शाखा को आरोपियों की तलाश में लगा दिया।

स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आरोपियों की जानकारी जुटाकर नागपुर पहुंची। जहां आरोपी अरमान समीर पठान (20) , निवासी स्टेशनफैल, वर्धा) और यश संतोष ठाकुर (22), निवासी विक्रमशीला नगर, सिंधी (मेघे), वर्धा) छिपे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तेजी से गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन रामनगर की हिरासत में सौंप दिया है।

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, पुलिस हवलदार धर्मेंद्र अकाली, महादेव सानप, मंगेश आदे, रितेश गेटमे और स्थानीय अपराध शाखा की पूरी टीम शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!