Wardha वर्धा, 5 जून
पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर का जनता दरबार शनिवार दिनांक 7 जून को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर नागरिकों से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। नागरिकों से अपनी शिकायतें और आवेदन प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है।
नागरिकों को अपनी आवेदन, शिकायतें और समस्याओं से संबंधित निवेदन पालकमंत्री को प्रस्तुत करने हेतु सुबह 11 बजे से ही सभागृह के बाहर लगाए गए स्टाल पर दो प्रतियों में आवेदन जमा कर टोकन नंबर प्राप्त करना होगा, जिसके बाद वे सभागृह में उपस्थित रहेंगे। उसके बाद पालकमंत्री स्वयं संबंधित विभाग से संबंधित आवेदन और शिकायतों पर कार्रवाई कराएंगे। नागरिकों से इस जनता दरबार का लाभ उठाने का आग्रह जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने किया है।
