- वर्धा जिले में मचा हंगामा
- रेती के धंधे में बढ़ी स्पर्धा
- अवैध उत्खनन बना जान लेवा
Wardha वर्धा, 4 जून
तहसीलदार के कक्ष में अपने शरीर पर केरोसिन उंडेलकर एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि युवक को कक्ष में माैजूद कर्मचारियों ने तुरंत ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना बुधवार, चार जून की दोपहर एक बजे के आसपास की है. आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी उससे रिश्वत लेने के बाद भी बार-बार उसके वाहन को टारगेट बनाकर जब्ती की कार्रवाई कर रहे हैं.
तहसील निवासी छोटू वानखेड़े ने कुछ साल पहले ट्रैक्टर खरीदकर रेत की ठेकेदारी शुरू की थी. बुधवार की दोपहर में छोटू वानखेड़े तहसीलदार कार्यालय पहुंचा. वहां उसने तहसीलदार योगेश शिंदे के कक्ष में जाकर अपने वाहन को जानबूझकर निशाना बनाकर जब्त करने का आरोप लगाया. राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर लगे इस आरोप को लेकर योगेश शिंदे उसके साथ चर्चा कर ही रहे थे कि छोटू ने अचानक अपने हाथ में रखी प्लास्टिक केन से केरोसिन अपने शरीर पर उंडेलना शुरू कर दिया. यह देखते ही कर्मचारियों ने छाेटू को पकड़ लिया. इसके बाद तहसीलदार ने पुलिस को सूचना देकर छोटू वानखेड़े को पुलिस के हवाले कर दिया.
छोटू का आरोप है कि राजस्व विभाग पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करता है. तहसील के जो रेती ठेकेदार पोकलेन, जेसीबी की मदद से रेती चोरी करते हैं. उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि वह राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को हर सप्ताह रिश्वत भी देता है. घटना के दिन भी उसके वाहन को पकड़कर दूसरे वाहनों को छोड़ा जा रहा था.
तहसीलदार योगेश शिंदेसाहब ने कहा कि छोटू वानखेडे को वे कभी नहीं मिले है. ना ही छाेटू शिंदे उनसे कभी मिला था. उसकी कोई भी लिखित और माैखिक शिकायत हमारे पास नहीं थी. आज वो अचानक ज्वलनीशन पदार्थ लेकर कार्यालय में घुस आया और आत्महत्या की कोशिश की. उससे पहले हमने पुलिस के हवाले कर दिया.
