बढे चाैक में बेची जा रही थी प्रतिबंधित सिगारेट

  • डेढ लाख की सिगारेट जब्त
  • वर्धा, नागपुर के व्यापारी पर मामला दर्ज

wardha वर्ध, 29 मई
वर्धा शहर में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की अवैध बिक्री करने वाले व्यापारी रितेश बन्शीलाल शाहु पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, 28 मई 2025 को जिला वर्धा की अपराध शाखा की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि वर्धा शहर के मेन रोड, बढ़े चौक के पास गणेश मंदिर के सामने स्थित ‘वैष्णवी ट्रेडर्स’ दुकान पर प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की अवैध बिक्री हो रही है।

पुलिस टीम ने तुरंत दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान दुकान के काउंटर के नीचे और गोदाम में सरकार द्वारा प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के बॉक्स और पैकेट बरामद हुए। इन सिगरेट पर सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से लगाए जाने वाले किसी भी प्रकार का लिखित या चित्रित वैधानिक चेतावनी नहीं थी। साथ ही, इन पर उत्पादन तिथि या समाप्ति तिथि भी अंकित नहीं थी।

आरोपी रितेश बन्शीलाल शाहु (50) ने बताया कि उसने यह माल जगदीश किराना स्टोर्स, नागपुर से खरीदा था। आरोपी और जगदीश किराना स्टोर्स, नागपुर के मालिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन वर्धा शहर में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

जब्त किए गए माल की जानकारी
पुलिस ने दुकान से निम्नलिखित माल जब्त किया:
mond कंपनी के विभिन्न फ्लेवर की विदेशी सिगरेट के 104 बॉक्स कुल मूल्य: 1,04,000 रुपये), BLACK कंपनी की विदेशी सिगरेट के 18 बॉक्स (कुल मूल्य: 18,000 रुपये), ESSE कंपनी के विभिन्न फ्लेवर की विदेशी सिगरेट के 11 बॉक्स (कुल मूल्य: 11,000 रुपये है. GARAM कंपनी की विदेशी सिगरेट के 8 बॉक्स (कुल मूल्य: 16,000 रुपये)
कुल 1,49,000 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है।

आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई
आरोपी रितेश बन्शीलाल शाहु (निवासी: मोहन नगर, महालक्ष्मी रेसिडेंसी के पीछे, वर्धा) और जगदीश किराना स्टोर्स, नागपुर के मालिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन वर्धा शहर में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

किसके निर्देश पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा जिला वर्धा के पुलिस निरीक्षक श्री विनोद चौधरी के निर्देश पर की गई। इस कार्रवाई में पुलिस उप निरीक्षक राहुल इटेकर, पुलिस आरक्षी मनोज धात्रक, अरविंद येनुरकर, चंद्रकांत बुरंगे, रवि पुरोहित, विनोद कापसे, राहुल लुटे सहित स्थानीय अपराध शाखा वर्धा की पूरी टीम शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!