संजय राऊत खुद क्यों नहीं चले जाते सीमा पर

  • परिवहन मंत्री प्रताप सरनाई ने वर्धा में कहा

wardha वर्धा 12 मई :
शिवसेना नेता संजय राऊत द्वारा युद्धविराम और अमेरिका के संदर्भ में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरनाईक ने कहा कि अगर राऊत में साहस है, तो उन्हें खुद सीमा पर जाकर देश की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सैनिक अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं और ऐसे समय में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए यह भी कहा कि संजय राऊत शायद लाहौर से चुनाव लड़ें तो भी भारी मतों से जीत सकते हैं, लेकिन पहले सीमा पर जाकर योगदान दें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है कि हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तान के आतंकवाद और दहशत के खिलाफ मोदी सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे कड़े कदम उठाकर उन्हें करारा जवाब दिया है. पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है और वे जिस दिशा में देश को ले जाना चाहेंगे, जनता उस रास्ते पर चलेगी. यह बात महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने वर्धा में पत्रकारों के साथ चर्चा में कही है.

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच संभावित युती को लेकर उन्होंने कहा कि यह अगर पहले हो जाती तो महाराष्ट्र को और बेहतर दिन देखने को मिलते. उन्होंने कहा कि महानगर पालिका चुनाव को ध्यान में रखते हुए युती करना हर पार्टी का अधिकार है, लेकिन जनता को अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि ठाकरे बंधु एक साथ आ सकते हैं.

सरनाईक ने बताया कि एसटी महामंडल के पास वर्तमान में करीब एक लाख कर्मचारी और 12,400 बसें हैं. हर साल 5,000 नई बसें खरीदने की योजना है. यदि आवश्यकता पड़ी तो बाहर से बसें और चालक लेने की बजाय अपने कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर नई भर्तियां भी की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!