उम्र 18 हैं तो आइये देश सेवा का माैका हैं

  • बने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक
  • यहां कराए पंजयीयन
  • मेरा युवा भारत

wardha वर्धा, 13 मई
प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपातकालीन स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों में नागरिक प्रशासन को सहयोग दे सकें, ऐसे प्रशिक्षित, उत्तरदायी और लचीले स्वयंसेवकों का दल तैयार करने के उद्देश्य से भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा “मेरा युवा भारत” (MY Bharat) के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए युवाओं से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करने का आव्हान किया गया है।

वर्तमान परिस्थितियों और बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए, एक मजबूत समुदाय-आधारित प्रतिक्रिया प्रणाली की तत्काल आवश्यकता महसूस की जा रही है। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक स्थानीय प्रशासन को विभिन्न सेवाओं के माध्यम से सहायता प्रदान करते हैं। इसमें बचाव और निकासी कार्य, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा तथा आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास प्रयासों में सहयोग शामिल है।

आज के दौर में तैयार और प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा दल का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। इसी उद्देश्य से मेरा युवा भारत के इस राष्ट्रीय अभियान में युवाओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की जा रही है।

MY Bharat अपने सक्रिय युवा स्वयंसेवक नेटवर्क के साथ-साथ देश सेवा की भावना रखने वाले नए उत्साही नागरिकों को भी आमंत्रित करता है कि वे नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में आगे आएं और पंजीकरण करें। यह पहल न केवल युवाओं में नागरिक जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को जागृत करती है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक जीवन रक्षक कौशल तथा संकट की घड़ी में तेज़ी से कार्य करने का प्रशिक्षण भी देती है।

पंजीकरण की प्रक्रिया सरल है और इसे आधिकारिक MY Bharat पोर्टल https://mybharat.gov.in पर पूरा किया जा सकता है। इस राष्ट्रीय कार्य के लिए सभी इच्छुक युवक/युवतियों एवं नागरिकों से आगे आने की अपील की गई है। अधिक जानकारी के लिए 7988052654 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें, ऐसा आवाहन मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी शिवधन शर्मा ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!