मुख्यमंत्री ने वर्धा में कहा किए वीर सावरकर स्मारक के दर्शन

wardha वर्धा, 12 मई
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को वर्धा के बॅचलर रोड स्थित स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक उद्यान का दौरा किया और कहा कि “स्वातंत्र्यवीर सावरकर जैसे महान क्रांतिकारी जिन्होंने दो बार काले पानी की सजा भुगती, उनके विचार और जीवन संघर्ष नई पीढ़ी को प्रेरणा देंगे।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सावरकर की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया और सावरकर के जीवन पर आधारित शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान उनके हाथों स्मरणिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें राज्य के प्रख्यात लेखकों के लेख और सामाजिक गतिविधियों की झलक प्रस्तुत की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावरकर की वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक समरसता की भावना को नई पीढ़ी में रोपित करना समय की मांग है। उन्होंने जातिप्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और ‘पतितपावन मंदिर’ की स्थापना कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अधिकार पहुंचाने का कार्य किया। सावरकर का कारागृह में लिखा आत्मकथात्मक ग्रंथ ‘माझी जन्मठेप’ उनके अदम्य साहस का प्रमाण है।

इस कार्यक्रम में आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके, पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर, विधायक सुमित वानखेडे, पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, और स्वातंत्र्यवीर सावरकर सामाजिक सेवा संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का स्मारक समिति की ओर से सत्कार किया गया। यह आयोजन सावरकर के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने और युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की ओर प्रेरित करने का सशक्त माध्यम साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!