Wardha वर्धा 7 मई :
सावंगी के सिद्धार्थ गुप्ता मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में शीघ्र ही पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET Scan) जैसी अत्याधुनिक सुविधा शुरू की जा रही है, जो कैंसर, हृदय रोग और मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के शुरुआती लक्षणों की पहचान में उपयोगी सिद्ध होगी ।
इस सुविधा हेतु निर्माणाधीन इमारत का भूमिपूजन भारतीय नौसेना की सर्जन वाइस एडमिरल और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक डॉ. आरती सरीन के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इसी अवसर पर आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल के नवीन और अत्याधुनिक बाह्यरुग्ण विभाग (ओपीडी) का उद्घाटन अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. प्रीति अडानी के हाथों किया गया ।
इस समारोह में प्रमुख रूप से दत्ता मेघे उच्च शिक्षण व संशोधन संस्था (डीएमआईएमएस) के प्रधान सलाहकार सागर मेघे, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स समूह की मुख्य सलाहकार देविका मेघे, विधायक समीर मेघे, कुलगुरु डॉ. ललित वाघमारे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर महाकालकर, रुग्ण स्वास्थ्य एवं विस्तार विभाग के निदेशक डॉ. अभय मुडे, विशेष कार्य अधिकारी संजय इंगले तिगावकर, कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. नितीन भोला, ईएनटी विभाग प्रमुख डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. सुनीलकुमार, डॉ. प्रसाद देशमुख, नर्सिंग निदेशक दीपा चुघ, फरीदा हिरानी, प्रशासनिक अधिकारी राजेश सव्वालाखे, डॉ. विठ्ठल शिंदे, डॉ. रूपाली नाईक, तथा डॉ. स्वानंद कुलकर्णी उपस्थित रहे।
