रेलवे स्टेशन के पास खेत में चल रहा था ये गोरखधंधा

  • पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
  • आईपीएल मैच पर सता
  • 2 लाख 65 हजार का माल जब्त
  • 3 गिरफ्तार, एक आरोपी अजय तिवारी फरार

Wardha वर्धा, 26 अप्रैल
आईपीएल ट्रॉफी 2025 के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 3 सट्टेबाजों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख 65 हजार 950 रुपए का माल जब्त है। यह कार्रवाई 25 अप्रैल की रात देवली तहसील के भिड़ी गांव के निकट नए रेलवे स्टेशन क्षेत्र के खेत में की गई। फिलहाल एक आरोपी फरार है।

स्थानीय अपराध दस्ते की टीम गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी मेघे वर्धा निवासी प्रफुल्ल पांडे (25) दोस्तों के साथ भिड़ी के पास रेलवे स्टेशन क्षेत्र के खेत में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा है। 3 Arrested in wardha for Betting on IPL Match

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा। उस समय आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे लाइव मैच पर जुआ खेलते पाए गए। 3 Arrested in wardha for Betting on IPL Match

पुलिस ने प्रफुल्ल पांडे के साथ गणेश नगर निवासी प्रफुल्ल सातपुते (30) और सोमनाथ लेआउट निवासी नितिन शाहू (33) को भी गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से दो बाइक, नकदी और अन्य सामान सहित कुल 2 लाख 65 हजार 950 रुपए का माल जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सट्टे के आंकड़े उनके साथी अजय उर्फ अज्जू तिवारी को भेजे जा रहे थे। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल अजय तिवारी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कावड़े के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले, पुलिस अधिकारी गजान लामसे, चंद्रकांत बिरंगी, भूषण निघोट, मनीष कामले, गोपाल बाँवणकर, अमोल नगराले ने की हैं। 3 Arrested in wardha for Betting on IPL Match

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!