हिंगणघाट के सरकी गोदाम में लगी आग

  • बीती रात लगी गोदाम में आग
  • दिन भर चलता रहा आग बुझाने का काम
  • आसपास के नगर परिषद की फायर बगेड टीम
  • 8 फायरब्रिगेड घटनास्थल परमजूद

Wardha वर्धा ल, 26 अप्रैल
वर्धा जिले के हिंगणघाट तहसील के बोरगांव नांदगांव गांव में स्थित एक सरकी (कपास के बीज) के गोदाम में शनिवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में लाखों रुपये मूल्य की सरकी जलकर खाक हो गई।

सुबह 3 बजे से शाम 7 बजे तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए भीतर रखे पदार्थ का सेग्रीगेशन करना जरूरी है । इस प्रक्रिया में काम से कम 12 घंटे लग सकते हैं । तब जाकर आप पर काबू पाया जा सकेगा।

बोरगांव नांदगांव गांव स्थित सरकी गोदाम में आग लगने की सूचना हिंगणघाट नगरपरिषद को मिलते ही तुरंत हिंगणघाट नगरपरिषद और कृषि उत्पन्न बाजार समिति की अग्निशमन दल की टीमें मौके पर भेजी गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक नियंत्रण पाया गया।

आग इतनी भीषण थी कि उसे नियंत्रित करने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से गोदाम की दीवारें तोड़नी पड़ीं।

वर्तमान में आग पर आंशिक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन इस घटना में बड़े पैमाने पर सरकी जलकर नष्ट हो गई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

आग बुझाने के लिए आसपास के नगर परिषद क्षेत्रों से 8 फायर ब्रिगेड टीमों को बुलाया गया है और आग पर काबू पाने का कार्य तेजी से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!