पुलगांव में बंद को समर्थन

  • पुलगांव में पहलगाम की घटना का निषेध

wardha वर्धा, 26 अप्रैल
पुलगांव – कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई है।

इस कायरतापूर्ण हमले के कारण पूरे भारत में, कश्मीर से कन्याकुमारी तक और उत्तर से दक्षिण तक जगह-जगह आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।

विभिन्न स्थानों पर आक्रोश मार्च निकाले जा रहे हैं और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पुलगांव में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज दिनांक 26, शनिवार को पुलगांव, नाचनगांव और गुंजखेड़ा के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए।

व्यापारी बंधु और पुलगांव की जनता बड़ी संख्या में इस आक्रोश मोर्चे में शामिल हुई। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक और अन्य नागरिक हाथों में झंडे लेकर “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद का विरोध”, “देशद्रोहियों का विरोध” आदि नारों के साथ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।

यह मोर्चा तिलक चौक, इंदिरा चौक, महावीर चौक, पंडित दीनदयाल चौक, गांधी चौक, भगतसिंह चौक, आठवडी बाजार चौक, कुंभार मोहल्ला चौक, गोरोबा चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, सिंधु चौक होते हुए पुलिस स्टेशन परिसर में पहुँचा,

जहाँ उपस्थित मान्यवरों ने पुलगांव पुलिस विभाग को लिखित निवेदन सौंपते हुए तीव्र निषेध व्यक्त किया।

इस मोर्चे में विधायक राजेश बकाने समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख, विभिन्न समाजों के प्रमुख और विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रमुख शामिल हुए थे।

आज के इस बंद को सभी व्यापारी संघटनों के साथ-साथ बोहरा समाज, मुस्लिम समाज और अन्य सभी समाजों ने अपना व्यवसाय बंद रखकर समर्थन दिया । पुलगांव पुलिस स्टेशन में थानेदार राहुल सोनवने को विधायक राजेश बकाने के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!