- जिलाधिकारी वान्मथी सी. का आदेश
wardha वर्धा,24 अप्रैल
पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 15 अप्रैल से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
इस बढ़ती गर्मी और हीटवेव का छोटे स्कूली बच्चों पर प्रभाव न पड़े, इसके मद्देनजर नर्सरी से 7वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह के सत्र में संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी वान्मथी सी. द्वारा आदेश जारी किया गया है।
दिनांक 23 अप्रैल से आगामी कुछ दिनों के लिए जिले में हीटवेव को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। ऐसे में गर्मी का असर नर्सरी से 7वीं तक के प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर न पड़े,
इसलिए वर्धा की जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने निर्देश दिए हैं कि आगामी आठ दिनों तक इन स्कूलों का समय सुबह 7 से 10 बजे तक रखा जाए। यह आदेश निर्धारित परीक्षाओं को छोड़कर, शासकीय और अर्द्ध-शासकीय प्राथमिक शालाओं पर लागू रहेगा।
