2 हजार के लिए पहुंचा सलाखों के पीछे

  • एंटी करप्शन ब्यूरों ने पकड़ा रंगे हाथ
  • महावितरण के सहायक अभियंता का ट्रैप

wardhaवर्धा , 24 अप्रैल
साैर ऊर्जा पैनल का आनलाइन नेट मिटरिंग के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महावितरण कंपनी के सहायक अभियंता को महावितरण के मुख्य कार्यालय में रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. यह कार्रवाई 24 अप्रैल की दाेपहर में की गई है.Assistant Engineer arrested for accepting bribe

फरियादी का साैर ऊर्जा पैनल लगाकर देने का व्यवसाय है. फरियादी के एक ग्राहक के यहां पैनल लगाने के बाद भी अधिक बिल आ रहा था. क्योंकि साैर ऊर्जा पैनल में ग्राहक का कनेक्शन आनलाइन नेट मिटरिंग से नहीं जोड़ा था. फरियादी ने नेट मिटरिंग के लिए सहायक अभियंता मधुसुदन पेठे (46) से अनुरोध किया. लेकिन पेठे ने इस काम के लिए 3500 रुपए की मांग की थी .

आखिरी में बातचीत के बाद काम करने के बाद 2 हजार रुपए लेना तय हुआ. रुपयों की मांग से परेशान होकर फरियादी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों में कर दी. सूचना के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एसीबी वर्धा की टीम ने यह कार्रवाई की. शाम के समय पुलिस ने आरोपी अभियंता पेठे के घर की तलाशी ली. अरोपी के फोन भी जब्त है. यह कार्रवाई एसीबी के प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक संदीप मुपडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अरविंद राऊत, सहायक फाैजदार. मंगेश गँधे, प्रशांत वैद्य, पंकज डहाके, पंकज टाकोणे, राखी फुलमाली, शीतल शिंदे, प्रीतम इंगले, लक्ष्मण केंद्रे, प्रशांत मानमोडे, गणेश पवार, मनिष मसराम, विनोद धोंगडे ने की है. 

Assistant Engineer arrested for accepting bribe
पुलिस उप अधीक्षक संदीप मुपडे ने नागरिकों से आवाहन किया हैकि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी ने अथवा उनकी ओर से किसी भी निजी एजेंट ने किसी भी प्रकार के सरकारी काम के लिए कानूनी शुल्क के अलावा अतिरिक्त रकम, रिश्वत मांगने पर .श्री दिगंबर प्रधान, पुलिस अधीक्षक एसीबी नागपुर, परिक्षेत्र, नागपुर.मो.नं.9923185566 श्री. सचिन कदम, अपर पुलिस अधीक्षक, एसीबी नागपुर परिक्षेत्र , श्री संजय पुरंदरे अप्पर पुलिस अधीक्षक नागपुर से संपर्क किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!