Wardha समुद्रपुर, 23 अप्रैल
नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर आजंती शिवार में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सावंगी देरडा निवासी गजानन कडूजी चनेकार (32 वर्ष) अपनी बाइक (क्रमांक MH32AA9458) से जाम की ओर से हिंगणघाट की दिशा में जा रहे थे। दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास वे जब आजंती स्थित मारुति सुजुकी शोरूम के समीप पहुंचे, तभी एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में गजानन चनेकार सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जाम महामार्ग पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतक को राष्ट्रीय राजमार्ग की एम्बुलेंस से हिंगणघाट के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया।
हिंगणघाट पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।
