मध्य प्रदेश गई वर्धा पुलिस

  • 6 आरोपी पकड़े गए

wardha वर्धा, 20 अप्रैल
सेलू तहसील में नाबालिग के 6 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने बीती रात में आरोपी वैभव और नाबालिग को मध्यप्रदेश की बार्डर से गिरफ्तार किया है। नाबालिग को पुलिस ने उसके परिजनों काे साैंप दिया है। जबकि आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 22 अप्रैल तक पीसीआर लिया है।

18 अप्रैल की रात में युवकों ने नाबालिग के घर पर हमला किया था। घर में तोड़फोड और नाबालिग को घायल करने के बाद आरोपी वैभव थुल नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम तुरंत ही खोजबीन के लिए रवाना हुई थी।

देर रात वैभव को मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से और अन्य को बुट्टीबोरी, कुछ को हिंगणघाट से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार हमलावरों में सुकली स्टेशन निवासी वैभव थुल (19), जुवाड़ी निवासी मंथन डंभरे (19), रिमडोह निवासी अमन मेश्राम (20), सेलू निवासी गणेश नारनवारे (20), केलझर निवासी आशीष नेहरे (26), रिमडोह निवासी नयन बावने (20) हैं। का समावेश है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू है। आरोपियों के पास से दो बाइक, एक कार जब्त है।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस मध्यप्रदेश रवाना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!