वर्धा, चंद्रपुर, अमरावती में करता वो ऐसा काम

  • वर्धा के बजाज चाैक पर पकड़ाया आरोपी
  • वर्धा, अमरावती और चंद्रपुर में 11 सेंधमारी
  • ₹8.71 लाख का माल जब्त

wardha वर्धा, 18 अप्रैल
वर्धा, अमरावती और चंद्रपुर जिलों में 11 जगहों पर सेंधमारी की घटनाओं में शामिल एक कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नकद, सोने-चांदी के गहने, चाबियों का गुच्छा और सेंधमारी में उपयोग होनेवाली राड समेत कुल ₹8.71 लाख मूल्य का चोरी का माल जब्त किया गया है।

समुद्रपुर चोरी केस से सुराग की शुरुआत

12 मार्च को वर्धा जिले के समुद्रपुर शहर के वार्ड क्रमांक माया मुंजेवार के घर में सेंधमारी की वारदात हुई थी। इस केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे अपराध शाखा को सौंपा था। जांच के दौरान पेट्रोलिंग के समय पुलिस को वर्धा शहर के बजाज चौक स्थित उडानपुल के नीचे बैठे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली।

चंद्रपुर का निकला आरोपी, नाम है प्रवीण आक्केवार

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण विनायक आक्केवार (56 वर्ष) बताया। वह चंद्रपुर शहर के एकोरी, वार्ड क्रमांक 2 का निवासी है।

चाबी के गुच्छे से लेकर गहनों तक सब कुछ जब्त

प्रवीण की तलाशी लेने पर पुलिस को ₹38,000 नकद, सोने-चांदी के आभूषण, चाबियों का गुच्छा और सेंधमारी के अन्य उपकरण बरामद हुए। कुल जब्त माल की कीमत लगभग ₹8.71 लाख आँकी गई है।

11 सेंधमारी की वारदातें कबूली

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वर्धा जिले के समुद्रपुर, पुलगांव, हिंगणघाट, सेवाग्राम, सावंगी मेघे, अमरावती शहर के गाडगेनगर, चंद्रपुर जिले के वरोरा समेत कुल 11 स्थानों पर सेंधमारी की बात कबूल की है।

अपराध शाखा की टीम को सफलता

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देनेवाली अपराध शाखा की टीम में पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी ललपालवाले, गोपाल बावनकर, अमोल नगराले, मंगेश आदे, दीपक साठे, प्रफुल्ल पुनवटकर, और अलका कुंभलवार शामिल थे।

  • वर्धा सेंधमारी
  • चंद्रपुर चोरी मामला
  • अमरावती में चोरी
  • समुद्रपुर सेंधमारी केस
  • महाराष्ट्र अपराध समाचार
  • वर्धा पुलिस कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!