सेवाग्राम आश्रम के 11 किमी के दायरे शिथिलता…

  • वर्धा के सांसद अमर काले की मांग
  • केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को ज्ञापन
  • प्रदूषण मंत्रालय के नियमों के
  • उद्योगों में हो रही परेशानी

Wardha वर्धा , 5 अप्रैल
।महात्मा गांधी का सेवाग्राम आश्रम के 11 कि.मी. के परिक्षेत्र प्रदुषण नियम के अंतर्गत लगाई गयी बंदी में छुट देने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के सांसद अमर काले ने की है। सांसद काले ने केंद्रीय मंत्री पर्यावरण वन एवं हवामान बदल भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा हैं।


ज्ञापन में कहा है किवर्धा जिले में वर्धा से लगभग 9 से 10 कि.मी. दूर महात्मा गांधी का सेवाग्राम आश्रम है। यहा गांधीजी का आश्रम होने की वजह से यहा प्रदुषण ना हो यह ध्यान में रखते हुए आश्रम से 11 कि.मी. के परिसर में कुछ खास पाबंदीया लगाई गयी थी। उसमें कपडों को ब्लिचिंग ना करना, तयार माल को स्प्रे पंप से पेंटींग ना करना, क्रोमप्लेटींग ना करना, बॉयलर ना लाना, कपडों के प्रोसेसिंग ना करना भी शामील है।

यह पाबंदीया की वजह से वर्धा जिले में कोई बडी इंडस्ट्री नही आती, ना ही कोई बडा उद्योग अभी तक वर्धा में स्थापित हुआ है। इसी कारण वर्धा में बेरोजगार युवकों की संख्या बड़ी मात्रा में है। और बहुत सारे युवक पुना-मुंबई या बाहर राज्य में स्थापित उद्योगों में काम कर रहे है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए वर्धा के एम.आय.डी.सी. असोसिएशन अध्यक्ष श्री प्रविण हिवरे और अन्य इस क्षेत्र से जुडे लोगों द्वारा मुझे सेवाग्राम आश्रम परिसर में दि. 23/02/1994 के शासन निर्णय द्वारा प्रदुषण के संदर्भ में लगाई गयी पाबंदीया शिथील करने हेतू प्रार्थना की गयी है।

अतः सांसद अमर काले ने निवेदन किया है की वर्धा जिले का विकास, बेरोजगारों की समस्या, और एम.आय.डी.सी. परिसर में बडे उद्योग स्थापित होने हेतू दि. 23 फरवरी 1994 के प्रदुषण बंदी आदेश में शिथिलता दी जाए। ताकि बड़े उद्योग यहां स्थापित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!