- 3 साल की बालिका पर गिरापेड़
- नवमी के दिन हुआ हादसा
- छाया मातम
Wardha वर्धा, 6 अप्रैल : आर्वी शहर में दोपहर करीब 12 बजे एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मौत हो गई।
पूर्वा शरद डंडारे, उम्र तीन साल छह महीने, निवासी वाल्मीकि वार्ड, आर्वी अपने माता-पिता के साथ पुलगांव मार्ग पर वेयरहाउस के पीछे स्थित शोभाताई काले के खेत में मरामाई माता मंदिर में नवरात्रि की नवमी के अवसर पर नैवेद्य और दर्शन के लिए गई थी।
जब माता-पिता मंदिर में पूजा कर नैवेद्य अर्पित कर रहे थे, तभी पूर्वा बाहर खेल रही थी। उसी समय तेज हवा चल रही थी और अचानक पास में खड़ा सूखा हुआ महरुख का पेड़ गिर पड़ा और खेल रही पूर्वा के ऊपर आ गिरा।
घटना होते ही पेड़ को हटाकर पूर्वा को उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। बताया गया है कि पूर्वा का एक छोटा भाई है, जिसकी उम्र करीब एक-दो साल है।
अचानक पेड़ गिरने से बच्ची की जान जाने की घटना से वार्ड और आसपास के लोग गहरे दुख में हैं।
इस घटना की आगे की जांच थानेदार सतीश देहंकर के मार्गदर्शन में सर्वेश बेलसरे कर रहे हैं।
