निर्मल इंग्लिश स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

टेकचंद मोटवानी, आर्वी 28 फरवरी
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर निर्मल इंग्लिश स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रशांत कांडलकर, गजानन सोनटक्के और स्कूल के सचिव अविनाश गोहाड के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद, विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक प्रयोग, मॉडल और चित्र प्रदर्शनी सहित विभिन्न विज्ञान से संबंधित प्रदर्शन किए।

स्कूल की प्रमुख सोनल भेंडे ने कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और जिज्ञासा बढ़ाना है। हमें आशा है कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।” वहीं, उपप्रधानाचार्य प्रफुल्ल क्षीरसागर ने विद्यार्थियों को जीवन में विज्ञान का उपयोग कर सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित कर विज्ञान क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिल्पा लोखंडे, तेजस्विनी आवते, रोशनी गुल्हाने, प्रियंका बिसने, कांचन खोब्रागडे, अभिजीत राऊत, योगिता गुल्हाने, प्रीती संकले, स्वाती खडसे, कल्याणी दुबे, पूजा पटमास, कुमूदिनी अरीकर, मंजूश्री बोके, एकता देशमुख, विकास मुंगळे, रक्षा भुतळा, सुरेंद्र काळे, पवन कडू, संगीता पोटे, सुनीता ढोरे, पुष्पा गुल्हाने, और अमोल गोदांणे सहित कई लोगों ने अपने कड़ी मेहनत से इसे सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!