- आखिर कैसे जली महिला अपने घर में
- घटना की जानकारी मिलने पर बेटा घर आया
- पुलिस कर रही जांच
Wardha आर्वी, 15 फरवरी
आर्वी तहसील के टोना गांव में आज सुबह के समय घर में महिला की जली हुई अवस्था में लाश मिली। परिजनों ने महिला के साथ घाट-पाठ होने का संदेश व्यक्त किया है । घटना की
जानकारी मिलने के बाद आर्वी पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची । यह घटना आज सुबह के समय प्रकाश में आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला सुहासबाई कालबांडे बीते 20 वर्षों से काम के सिलसिले में टोना गांव में आकर रह रही थी । मृतक का बेटा प्रफुल्ल बीच-बीच में अपनी मां से मिलने के लिए आता जाता था । वह आर्वी दत्त वार्ड में रहता है । आज सुबह उसे पुलिस पाटिल सचिन बांसोड़ ने फोन पर घटना की जानकारी दी जिसके बाद प्रफुल्ल अपनी मां के घर तुरंत पहुंचा।
मृत महिला के बेटे का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी गांव का एक भी व्यक्ति कुछ भी बताने को तैयार नहीं है । यहां तक की शव को उठाने के लिए भी कोई व्यक्ति सामने नहीं आया ।
मृतक के बेटे के अनुसार जब वह घर पहुंचा तब, पास घर के पास में का एक पेड़ जल रहा था । चर्चा है कि कल ठंडी अधिक होने की वजह से महिला ने अंगीठी जलाई होगी । लेकिन बेटे का आरोप है की घटनास्थल पर ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है । जिससे यह घटना सामान्य लग सके । प्रफुल्ल ने पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की है।
पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल में रखा है फॉरेन सिक टीम इस मामले की जांच करेगी पोस्टमार्टम की बात घटना सामने आ सकती है।
