Wardha हिंगणघाट, 15 फरवरी
हिंगणघाट पुलिस स्टेशन के अपराध प्रकटीकरण पथक के अमलदारों ने 15 फरवरी 2025 को आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस थाना क्षेत्र में वॉश आउट अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को तरोड़ा पारधी बेडा में अवैध रूप से गावठी महुआ शराब तैयार करने की गुप्त सूचना मिली।
छापेमारी के दौरान आरोपी फरार, बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त
सूचना के आधार पर थानेदार मनोज गभने को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार पुलिस टीम ने तरोड़ा पारधी बेडा में छापा मारा। जैसे ही पुलिस पहुंची, आरोपी अनीता भोसले (निवासी – तरोड़ा पारधी बेडा) को इसकी भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गई।
जांच के दौरान पुलिस को घर के पीछे नाले में छिपाकर रखे गए ड्रमों में भारी मात्रा में अवैध महुआ रसायन और महुआ शराब मिली:
4 प्लास्टिक ड्रम में – 400 लीटर महुआ रसायन
8 लोहे के बड़े ड्रम में – 1600 लीटर महुआ रसायन
6 जमीन में गाड़े गए ड्रमों में – 600 लीटर महुआ रसायन
कुल जब्त कच्चा महुआ रसायन – 2600 लीटर
अवैध महुआ शराब – 60 लीटर
अन्य शराब निर्माण सामग्री सहित कुल बरामदगी – ₹2,26,200/-
पुलिस ने मौके पर ही नष्ट की शराब, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस टीम ने पंचों की उपस्थिति में संपूर्ण अवैध महुआ रसायन और शराब नष्ट कर दिया तथा मामले में आरोपी अनीता भोसले के खिलाफ हिंगणघाट पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरी हुई कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई को माननीय पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कुमार कवड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के मार्गदर्शन और पुलिस निरीक्षक मनोज गभने के आदेश पर अंजाम दिया गया।
इस छापेमारी में सहायक पुलिस निरीक्षक आळंदे और डीबी पथक की पुलिस टीम – पुलिस हवलदार प्रशांत ठोंबरे, पुलिस नायक राहुल साठे, पुलिस नायक विवेक वाकडे, पुलिस शिपाई मंगेश वाघमारे, पुलिस शिपाई आशीष नेवारे और पुलिस शिपाई विजय काले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिंगणघाट पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी
हिंगणघाट पुलिस अनीता भोसले की तलाश कर रही है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है और इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
